राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी तिन्दवारी ,बाँदा की स्थापना शासनादेश सं0 1092/स्त्तर-5-2015 के तहत हुई है । महाविद्यालय को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी से दिनाँक 01-07-2016 से स्थाई सम्बद्धता प्राप्त है । महाविद्यालय का प्रथम सत्र 2016-7 में प्रारम्भ हुआ ।