पाठ्यक्रम- स्नातक (बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम)

 वर्तमान में संचालित सभी पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति -2020 ,सेमेस्टर प्रणाली पर आधारित हैं ।

संकाय एवं विषय-

कला संकाय – हिन्दी, अँग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान,

विज्ञान संकाय – जन्तुविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान ।

वाणिज्य संकाय- वाणिज्य विषय से सम्बन्धित प्रश्नपत्र ।

नोट- नई शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत उक्त सभी संकाय के छात्र-छात्राओं को माइनर विषय भी चयनित करने होंगे । जिसकी विस्तृत जानकारी हेतु बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी के वेबसाईट पर जाकर एन.ई.पी.2020- कोर्स शेड्यूल/ सिलेबस देखें । उक्त के अनुसार माइनर विषयों का सावधानी पूर्वक चयन करें ।