प्रिय विद्यार्थियों
यह महाविद्यालय उत्कृष्ट उच्च शिक्षा के प्रति अहर्निश समर्पित है । छात्र-छात्राओं का स्वर्णिम भविष्य बनाना, उनके संस्कारों में निखार लाना, उनकी प्रज्ञा को प्रखर करना, व्यक्तित्व का विकास, मानसिक विकास, मानवीय मूल्यों का विकास करना और उन्हें सफलता के उच्चतम सोपान पर चढने हेतु प्रेरित करना, यह हमारा पुनीत कर्तव्य है ।
मुझे गर्व है कि यहाँ के प्रबुद्ध प्राध्यापकगण छात्र-छात्राओं को पुष्पित पल्लवित कर, समाज और राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करते हैं । प्राध्यापकों के समर्पण एवं लगन से यह महाविद्यालय ग्रामीण आचल में होते हुए भी निरन्तर प्रगति के सोपान पर अग्रसर हो रहा है ।
सन् 2016 में जो नीव पड़ी थी वह तब से अनवरत स्नातक स्तर के बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम कोर्सों को संचालन करते हुए सन 2020 की घोषित नई शिक्षा नीति के हर सोपान का पालन कर रही है ।
महाविद्यालय परिवार सतत् संलग्न होकर आसान्वित है कि शिक्षा को सर्वसुलभ, रोजगारोन्मुख, सर्वोपयोगी बनाये जाने के लिए हमारा मानवीय चिंतन सदैव गतिमान रहेगा ।
उत्कृष्टता, समानता, समावेशिता के समग्र एवं सर्व व्यापी दृष्टि से प्रेरित राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी तिन्दवारी, बाँदा है । हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगें कि आपके स्नातक वर्ष उद्देश्यों से भरे हों और आपके जीवन में आवश्यक कौशल प्रदान करें । हम कक्षा में और उसके बाहर सत्यनिष्ठा और प्रतिबद्धता के मूल्यों को विकसित करने का प्रयास करेंगें ।
एक उच्च संस्था के तौर पर हमारे पास पर्याप्त सुविधाएं हैं कला, विज्ञान और वाणिज्य जैसे विषयों में हम उत्कृष्टता के केन्द्र के रूप में उभरे हैं । हमारे विद्यार्थियों के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और शैक्षणिक वातावरण में अपनी उच्च सोच, तर्क और लेखन छमताओं को विकसित करने का अवसर दिया जाता है । जी.डी.सी. पिपरहरी का उद्देश्य ऐसे युवा मस्तिष्क को तैयार करना है जो अपने वातावरण के साथ तालमेल बैठाकर सामाजिक परिवेश के प्रति संवेदनशील, अनुशासित और किसी भी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो । शुभ कामनाओं के साथ महाविद्यालय आप सभी का स्वागत करता है ।